Qissa Cricket Ka: When Sunil gavaskar Scored 36 runs off 174 balls in 1975 World Cup |वनइंडिया हिंदी

2020-05-03 8,463

One particular instance remains a blot on Gavaskar’s otherwise glorious career – 36* off 174 balls against West Indies chasing 334 in the first match of the first World Cup in 1975. This inning is considered to be the laziest ODI innings of all time and one of the bizarre batting displays in ODI history. It received angry reactions from all quarters of the cricketing fraternity The first half of the match went perfectly as planned for England who notched up 334/8 in their quota of 60 overs – the first 300+ score in ODIs.

सुनील गावस्कर, क्रिकेट इतिहास के महान बल्लेबाजों में से एक.वो खिलाड़ी जो लगभग 17 साल तक देश के लिए बिना हेलमेट के साथ मैदान पर खेलता रहा. गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज थे. गावस्कर जैसा कोई नहीं. गावस्कर कभी अपने लिए नहीं खेले. हमेशा टीम को लेकर चले और अपने दम पर कई हारा हुआ मैच भी जिताए. लेकिन, एक पारी ऐसी थी, जिसके बाद गावस्कर को स्वार्थी करार दे दिया गया. भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप इतिहास का पहला मैच सन् 1975 में लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला गया था. उस समय टीम इंडिया के पास एकदिवसीय मैच खेलने का कोई लंबा अनुभव नहीं था.

#SunilGavaskar #TeamIndia #INDvsENG